14 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र
- कॉपी लिंक
पेशे से डेंटिस्ट अर्जुन द्विवेदी इन दिनों अपने एक्टिंग करियर को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘वैक्सीन वॉर’ और ‘गदर-2’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे अर्जुन की ‘सिंघम अगेन’ दिवाली पर रिलीज हुई है। पिछले दिनों एक्टर ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में भी एक खास किरदार निभाने का मौका मिला है।
एक्टिंग में पहला मौका कब मिला?
मुंबई आने से पहले भोपाल दूरदर्शन के लिए कुछेक टेलीफिल्म्स में काम कर चुका था। मुंबई 2006 में आया तो सबसे पहला मौका दिलीप कुमार की प्रोडक्शन के सीरियल ‘स्त्री तेरी कहानी’ में मिला। यह मेरा सौभाग्य रहा है कि दिलीप साहब को मेरा ऑडिशन पसंद आया था। उन्होंने ही इस सीरियल के लिए मुझे चुना था। दिलीप साहब ने मेरे अभिनय की तारीफ की। इससे बड़ा अवॉर्ड मेरे जीवन में कुछ भी नहीं है। इसके बाद तो मैंने कई माइथोलॉजी सीरियल में काम किए। जिसमें एकता कपूर की महाभारत में अश्वत्थामा का किरदार निभाया था। स्वस्तिक प्रोडक्शन के महाभारत में पांचाल नरेश की भूमिका निभाई थी।
फिल्मों में ब्रेक कैसे मिला?
फिल्मों में मेरी शुरुआत डायरेक्टर मिलन लुथरिया की फिल्म ‘बादशाहो’ से हुई थी। इस फिल्म के लिए जब पहली बार मिलन लुथरिया से मिला तो उनको बताया कि आर्मी स्कूल में पढ़ा हूं। मुझे आर्मी बैकग्राउन्ड के बारे में पता है। इस रोल के लिए उपयुक्त हूं। मैंने मिलन लुथरिया को पूरी तरह से इंप्रेस करने की कोशिश की और फाइनली फिल्म मुझे मिल गई। पहली ही फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्धुत जामवाल, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता जैसी बड़ी स्टारकास्ट के साथ काम करने का मौका मिला। इसमें मैंने विद्युत जामवाल के साथ जूनियर आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी।
अजय देवगन के साथ दूसरी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में कैसे अनुभव रहें हैं?
बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है। अजय देवगन सर काफी फिटनेस फ्रीक हैं। उनका जिम वैन साथ ही चलता है। वैनिटी वैन की तरह जिम की उनकी एक अलग वैन है। उनको नियमित रूप से जिम करते देखकर मुझे काफी प्रेरणा मिली। काम के प्रति उनका फोकस बहुत ही अलग है। मुझे बहुत खुशी हुई कि ‘बादशाहो’ के बाद ‘सिंघम अगेन’ में काम करने का मौका मिला।
‘सिंघम अगेन’ में काम करने का मौका कैसे मिला?
रोहित शेट्टी के साथ हमेशा से ही काम करना चाह रहा था। उनके साथ काम करने का मेरा सपना था। इस फिल्म से पहले मैंने रोहित सर के साथ वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में काम किया था। उन्होंने मुझपर ट्रस्ट किया और ‘सिंघम अगेन’ में रीपीट किया।
रोहित शेट्टी के साथ काम करने का सपना कैसे पूरा हुआ?
कास्टिंग डायरेक्टर गौरव शाह हमेशा मुझसे कहा करते थे कि आपकी पर्सनालिटी रोहित शेट्टी के सामने आनी चाहिए। जब ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ शुरू होने वाली थी, तब गौरव ने रोहित सर को मेरा ऑडिशन दिखाया था।
वह ऑडिशन रोहित सर को पसंद आया और मुझे बांग्लादेश के चीफ इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में कास्ट कर लिया। इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। रोहित शेट्टी सर के साथ सेट पर रहना मेरे लिए ड्रीम वर्ल्ड जैसा रहता है। उनकी वाइब्रेंट एनर्जी और उनके द्वारा क्रिएट यूनिवर्स बहुत पसंद है। वो सेट पर मुझे हीरो ही लगते हैं।
‘सिंघम अगेन’ में किरदार क्या है आपका?
इस फिल्म में रॉ ऑफिसर की भूमिका निभा रहा हूं। फिल्म में हमारा डिपार्टमेंट भले ही अलग है, लेकिन मैं कॉप यूनिवर्स का ही हिस्सा हूं। इसमें किस तरह से ऑपरेशन हो रहा है, उसमें मेरी किस तरह की भागीदारी है। यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। मैं अपने आपको खुशकिस्मत मानता कि ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद ‘सिंघम अगेन’ में काम करने का मौका मिला है। अगले साल सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’आएगी।
‘सिकंदर’ के बारे में कुछ बताएं, यह फिल्म कैसे मिली?
ए.आर. मुरुगादॉस के साथ साउथ की तमिल फिल्म ‘एसके 23’ कर रहा हूं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुरुगादॉस सर मेरी परफॉर्मेंस को देखकर बहुत खुश हुए। उन्होंने सिकंदर की टीम से कहा कि अर्जुन को सिकंदर में भी रखना है। यह मेरी खुशकिस्मती है कि सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला है।
एक्टिंग के साथ-साथ डेंटिस्ट प्रोफेशन में भी समय दे रहे हैं?
मैं मानता हूं कि जीवन एक है और इसमे बहुत कुछ करना है। डेंटिस्ट्री (दंत चिकित्सा) से भी मेरा जुड़ाव है। पार्ट टाइम क्लिनिक जाता रहता हूं। उस काम को सीखा है, तो उसको भी करते रहना चाहिए। मैं बाइकर भी हूं। एडवेंचर का शौक है, तो कैंप के लिए निकल जाता हूं। मेरी गाड़ी में ही कैम्पिंग के इक्विपमेंट पड़े रहते हैं।