4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीरीज सिटाडेलः हनी बनी 6 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथप्रभु लीड रोल में हैं। हाल ही में वरुण धवन ने बताया है कि सीरीज की शूटिंग के दौरान सामंथा की तबीयत बिगड़ी हुई थी। एक बार तो वो सेट में बेहोश भी हो गई थीं, जिससे एक्टर काफी फिक्रमंद थे।
सामंथा को सीरीज की शूटिंग के दौरान पता चला था कि उन्हें मायोसाइटिस नाम की एक रेयर बीमारी है। इसके बाद वो सीरीज छोड़ना चाहती थीं। हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में सामंथा ने बताया है कि अगर सीरीज के मेकर्स उनका साथ नहीं देते और उनका हौसला न बढ़ाते तो उन्हें दोबारा कैमरा के सामने आने में काफी वक्त लग सकता था।
इस पर वरुण धवन ने कहा, मैं इसमें ये जोड़ना चाहता हूं, सेट पर दो ऐसे इंसीडेंट हुए जिससे मेरा दिल सचमुच बाहर आ गया था। मैं बहुत फिक्रमंद था। मुझे याद है कि एक दिन हम शूटिंग कर रहे थे, उसने मुझे अपनी कंडीशन के बारे में ज्यादा नहीं बताया था। वो बस आंख बंद की हुई थी फिर सेट पर 2 घंटे बाद ऑक्सीजन टैंक्स आए। वो कोने में ऑक्सीजन ले रही थी। वो उस दिन छुट्टी ले सकती थी, लेकिन तब भी वो सेट पर ऑक्सीजन ले रही थी।
आगे एक्टर ने कहा, दूसरा इसीडेंट ये था कि हम रेलवे स्टेशन में शूट कर रहे थे। वो मेरे पीछे भागकर आ रही थी। हमें कैमरा को क्रॉस करना था। मैं कैमरा तक पहुंच गया और सामंथा वहीं गिर पड़ीं।
वरुण धवन ने बताया है कि सामंथा के बेहोश होने पर वो परेशान हो गए थे और चीख रहे थे। उतने में टीम यूनिट ने आकर उन्हें संभाला था।
2 सालों से मायोसाइटिस से जूझ रही हैं सामंथा
बताते चलें कि साल 2022 में सामंथा ने पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्हें मायोसाइटिस नाम की एक रेयर बीमारी है। मायोसाइटिस डायग्नोज होने के बाद सामंथा ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। डॉक्टर्स ने उन्हें पब्लिक प्लेस से दूर रहने का भी सुझाव दिया था। ये एक तरह की ऑटो-इम्यून डिसीज है जिसमें शरीर की मसल्स धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जाती हैं। इस कंडीशन में चलने और खड़े रहने में तकलीफ बढ़ती जाती है।