Entertainment Bharat

Reading Time: 2 minutes

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लगभग 3 मिनट के इस ट्रेलर में अल्लू अर्जुन का खूंखार अवतार देखने को मिला है।

फिल्म में अल्लू के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल भी लीड रोल में हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी।

कहानी एक डायलॉग से शुरू होती है, जहां सुनाई देता है कि कौन है यह आदमी, जिसे न पैसों की परवाह है और न ही पावर का खौफ। जरूर ही इसे गहरी चोट लगी है। इसके बाद पुष्पा बने अल्लू अर्जुन की धमाकेदार एंट्री होती है, जहां वे कहते हैं – पुष्पा… ढाई अक्षर नाम छोटा है, लेकिन साउंड बहुत बड़ा। फिर पुष्पा का जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिला है। पुष्पा की पत्नी बनीं रश्मिका की अल्लू के साथ बेहतरीन केमिस्ट्री भी देखने को मिली है।

कहानी में आगे दिखाया गया है कि आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों से शुरू हुई चंदन की लकड़ी की तस्करी से किंग बना पुष्पा का बिजनेस अब इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंच गया है। जहां वो देसी दुश्मनों के साथ-साथ विदेशी दुश्मनों से भी अपने हक के लिए लड़ता दिखा है। पुलिस ऑफिसर बने फहाद फासिल के साथ भी पुष्पा का गजब फेस ऑफ देखने को मिला है।

दमदार डायलॉग्स से भरपूर है ट्रेलर

पुष्पा… ढाई अक्षर नाम छोटा है, लेकिन साउंड बहुत बड़ा- अल्लू अर्जुन

पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं है, पुष्पा मतलब ब्रांड

श्रीवल्ली मेरी बायको है…जब पति अपनी बायको की सुने तो क्या होता है…पूरी दुनिया को दिखाएगा- अल्लू अर्जुन

जो मेरे हक का पैसा है.. वो चार आना हो या आठ आना…वो सातवें आसमान पर हो या सात समंदर पार हो…पुष्पा का उसूल, करने का वसूल- अल्लू अर्जुन

पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या…इंटरनेशनल है- अल्लू अर्जुन

2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ‘पुष्पा: द राइज’

2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। सभी वर्जन मिलाकर इस फिल्म ने लाइफ टाइम इंडिया में 313 और वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts