Entertainment Bharat

Reading Time: 2 minutes

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वरुण धवन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब हालिया इंटरव्यू में वरुण ने खुलासा किया है कि शूटिंग के दौरान वे सिद्धार्थ की पर्सनैलिटी से बहुत इनसिक्योर हो गए थे। उन्हें डर सताने लगा था कि वो खुद की पहचान बना पाएंगे या नहीं, लोगों को उनका काम दिखेगा कि नहीं।

वरुण ने सिद्धार्थ के लुक की तारीफ की

यूट्यूबर शुभंकर मित्रा को दिए इंटरव्यू में वरुण ने कहा- वह लंबा-चौड़ा था, अच्छा दिखता था और फिल्म में दो हीरो थे। उस समय मुझे लगा कि वह कमाल का है और हैंडसम दिखता है। इस वजह से लोग सिर्फ उसे ही देखेंगे। लोग मुझे नोटिस भी करेंगे या नहीं? क्या होगा अगर मेरा सपना सिर्फ सपना ही रह जाए?

‘मुझे बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था’

वरुण ने आगे कहा- इसके अलावा नेपोटिज्म को लेकर नेगेटिविटी भी उसी समय शुरू हुई थी। उस दौरान मैंने इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले कुछ भी प्लानिंग नहीं की थी। मैं केवल इतना जानता था कि मैंने कड़ी मेहनत की है और मैं इसके लायक हूं। लेकिन लोग कुछ और कह रहे थे। मेरी शुरुआत आरामदायक नहीं रही है। बल्कि मुझे बहुत स्ट्रगल करना पड़ा है। चाहे कुछ भी हो जाए, मैं लड़ता रहूंगा।

असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं वरुण

बतौर एक्टर काम करने से पहले वरुण ने करण जौहर के साथ फिल्म माय नेम इज खान में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। हाल ही में वरुण की फिल्म बेबी जॉन रिलीज हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts