Entertainment Bharat

Reading Time: 3 minutes

ऑस्ट्रेलिया में हमलावर युवक गैरी संधू का गला पकड़कर लटक गया था। उसे छुड़ाने के लिए मौके पर मौजूद सारा सिक्योरिटी लग गया।

पंजाब के जालंधर से संबंध रखने वाले पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के दौरान विवाद के बाद हमला किया गया। संधू के शो में आए एक फैन ने उन्हें मारने की कोशिश की। आरोपी ने स्टेज पर चढ़कर संधू का गला पकड़ लिया था।

.

हालांकि, मौके पर मौजूद संधू के सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस ने किसी तरह उक्त युवक को पकड़ स्टेज से नीचे उतारा। बाद में उसकी धुनाई की और पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई। बता दें कि गैरी संधू इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं।

गाना गाते हुए गैरी संधू ने भीड़ की ओर उंगली उठाकर अभद्र इशारा किया था, जिसके बाद उन पर हमला हुआ।

उंगली उठाकर इशारा करने पर भड़का था हमलावर बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया में गैरी संधू लाइव शो कर रहे थे। यहां बड़ी संख्या में लोग जमा थे। गैरी संधू ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में शो कर रहे थे, जहां उनकी आवाज से लोगों में उत्साह था। इसी दौरान एक गाने की प्रस्तुति देते हुए गैरी ने भीड़ की ओर हाथ की बीच की उंगली उठाकर इशारा किया। (यह इशारा सामाजिक रूप से अभद्र माना जाता है)

इसके बाद भीड़ से एक युवक निकलकर स्टेज पर चढ़ गया और गैरी की ओर लपका। उसने आकर गैरी की गर्दन पकड़ ली। इसके तुरंत बाद ही गैरी की टीम के लोग और सुरक्षा में तैनात न्यू साउथ वेल्स के पुलिसकर्मी गैरी के पास पहुंच गए।

हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने उठाकर जमीन पर पटका और काबू कर लिया।

हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने उठाकर जमीन पर पटका और काबू कर लिया।

सुरक्षाकर्मियों ने गैरी को हमलावर से बचाया उन्होंने गैरी को हमलावर के चंगुल से काफी मशक्कत कर छुड़ाया। इस दौरान हमलावर और गैरी संधू के बीच काफी बहस और गाली-गलौज भी हुई। हमलावर काफी आक्रामक हो रहा था, इसलिए पुलिस ने उसे उठाकर धरती पर गिरा लिया और उसकी धुनाई की गई।

हालांकि, इस हमले को लेकर अब तक गैरी ने या उनकी टीम ने कोई बयान साझा नहीं किया है। जबकि, सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो जारी कर कई लोग गैरी को ट्रोल करने में लगे हुए हैं।

जालंधर के रूड़का कलां गांव के रहने वाले हैं संधू बता दें कि पंजाबी गायक गैरी संधू कई सुपर हिट गाने कर चुके हैं। वह मूल रूप से जालंधर के गांव रूड़का कलां के रहने वाले हैं। वह फिलहाल यूनाइडेट किंगडम (UK) में ही रहते हैं और काम करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर संधू के करीब 53 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। गैरी संधू के कई गानों को तो 15 करोड़ से ज्यादा फैंस पसंद कर चुके हैं।

गैरी संधू एक समय पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस के साथ रिलेशनशिप में थे।

गैरी संधू एक समय पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस के साथ रिलेशनशिप में थे।

रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे गैरी गैरी संधू अक्सर अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक समय ऐसा था जब उनके अफेयर के भी चर्चे थे। वह सिंगर जैस्मीन सैंडलस के साथ रिलेशनशिप में थे। हालांकि, किन्हीं कारणों से उनका रिश्ता टूट गया और वे अलग हो गए। संधू सोशल मीडिया पर लाइव आकर भी इसका जिक्र कर चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts