Entertainment Bharat

Reading Time: 3 minutes

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में हनी सिंह ने लुंगी डांस सॉन्ग को आवाज दी थी। गाने को पॉपुलैरिटी मिलने के बाद शाहरुख, हनी सिंह को अपने साथ शिकागो शो में लेकर गए थे, लेकिन उस शो में सिंगर ने परफॉर्म ही नहीं किया। कुछ समय बाद खबरें आईं कि शाहरुख खान ने सिंगर और रैपर हनी सिंह से झगड़ा होने पर उन्हें थप्पड़ मारा है। अब सालों बाद हनी सिंह ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में इस मामले की पूरी सच्चाई उजागर की है।

हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री यो यो हनी सिंहः फेमस 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह ने शाहरुख से झगड़े का कारण बताया है।उन्होंने कहा है, किसी ने ये अफवाह फैला दी कि शाहरुख खान ने हनी सिंह को थप्पड़ मारा है। वो आदमी (शाहरुख) मुझे इतना प्यार करता है कि कभी कुछ नहीं मारेगा। अब बताता हूं 9 साल बाद क्या हुआ। ये बात किसी को भी नहीं पता है, आज इस कैमरे के सामने बताने जा रहा हूं।

आगे सिंगर ने कहा, जब वो मुझे लेकर गए शिकागो के शो में, तो मुझे वो शो नहीं करना था। मुझे लगा था कि शो में मेरी मौत हो जाएगी। मैं तैयार नहीं हो रहा था। शाहरुख ने कहा, मुझे तैयार करो, मेरी मैनेजमेंट टीम आ गई। मेरे साथ कोई थे, उन्होंने कहा तैयार हो, मैंने कहा, मैं नहीं जा रहा हूं, बोल दिया न। मैं वॉशरूम में गया, मैंने ट्रिमर निकाला और अपने बाल ट्रिम कर दिए। अब कैसे परफॉर्म करूंगा। उन्होंने मुझसे कहा टोपी पहनकर कर लेना। मैंने कहा कोई मेरी बात ही नहीं सुन रहा। मेरे को नहीं जाना। मैं गुस्से में कुर्सी पर बैठा। मुझे नहीं परफॉर्म करना था। मेरे पास एक कॉफी मग पड़ा था, मैंने उठाकर अपने सिर पर मार लिया।

डॉक्यूमेंट्री यो यो हनी सिंहः फेमस 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

डॉक्यूमेंट्री यो यो हनी सिंहः फेमस 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

कामवाली बाई से डरने लगे थे हनी सिंह

आगे हनी सिंह ने आगे कहा, ये बायपोलर डिसॉर्डर था, जिसमें साइकॉटिक सिम्पटम भी होते हैं। उसमें दिमाग बहुत ज्यादा चलता था और कंट्रोल से बाहर हो जाता था। आप कुछ भी सोच रहे हो, जिसका कोई लेना-देना नहीं होता। जैसे सपने आते हैं, वैसा ही रियल लाइफ में होता था। मेरी कामवाली बाई घर आती थी तो मुझे उससे भी डर लगता था। मुझे लगता था कि वो मुझे देखकर हंस रही है। मुझे लगता था कि खून गिरा हुआ है और वो खून साफ कर रही है।

सिंगर ने बताया है कि बायपोलर डिसॉर्डर डायग्नोज होने के बाद उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दिया था। वो बस दिनभर सोते रहते थे। उन्हें बार बार लगता था कि वो मरने वाले हैं।

बताते चलें कि ट्रीटमेंट के दौरान हनी सिंह ने इंडस्ट्री छोड़ दी थी। फिर उन्होंने 2016 में मिर्ची अवॉर्ड में परफॉर्मेंस देकर कमबैक किया था। इस अवॉर्ड शो में वो शाहरुख खान के ठीक बाजू में बैठे थे। उनका कमबैक सॉन्ग मखना था, जो 2018 में रिलीज हुआ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts