Entertainment Bharat

Reading Time: 2 minutes

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करते हुए सर्व हुड्डा का प्रतिनिधिमंडल।

सर्व हुड्डा खाप ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ स्थित उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान 25 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म दो पत्ती में हुड्डा गौत्र पर की गई टिप्पणी को हटवाने और फिल्म निर्माता, निदेशक, अभिनेता और प्रसारित करने वाले ओट

.

रोहतक के गांव बसंतपुर स्थित सर्व हुड्डा खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर 10 नवंबर को खाप के 45 गांव के प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने पंचायत की थी। इसमें एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया। इसके सदस्य और इस मामले को समाज के सामने लाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह हुड्डा को हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से पत्राचार कर मामले को उचित ढंग से उठाने का अधिकार दिया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि फिल्म दो पत्ती के एक संवाद से जाट समाज के हुड्डा गौत्र को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विवादित मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात के दौरान हुड्डा गौत्र को बदनाम करने वाले मामले पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद मिलने का समय दिया। जो मुख्यमंत्री नायब सैनी की सामाजिक संवेदनशील को दर्शाता है ।

फिल्म दो पत्ती में जिस प्रकार से हुड्डा गौत्र को बदनाम करने का षड्यंत्र हुआ है, यह एक आपराधिक मामला है। जिस पर जल्द ही एफआईआर दर्ज होगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करते हुए सर्व हुड्डा का प्रतिनिधिमंडल

पहले दिया जा चुका नोटिस

सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के अगले ही दिन फिल्म दो पत्ती के निर्माता, निदेशक, अभिनेता और फिल्म को प्रसारित करने वाले ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स को उन्होंने नोटिस जारी कर दिया था। जिसका जवाब फिल्म निर्माण करने वाली कम्पनी और फिल्म को प्रसारित करने वाली कम्पनी नेटफ्लिक्स ने देते हुए कहा है कि जो आरोप नोटिस में लगाए गए हैं वह घटना दो पत्ती फिल्म में हुई है। परन्तु यह फिल्म निर्माता और अभिनेता की बोलने की आजादी के तहत है और हुड्डा शब्द का प्रयोग केवल एक संजोग ही है।

सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश का कोई भी कानून किसी की भी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने और मान-सम्मान की हानि करने का अधिकार नहीं देता है। फिल्म में प्रसारित विवादास्पद संवाद से उनकी व्यक्तिगत व समस्त हुड्डा खाप की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और एक षड्यंत्र के तहत ही जाट समाज के हुड्डा गौत्र की मानहानि हुई है।

मामले को केंद्रीय प्रसारण मंत्री को भेजने के निर्देश

सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जाट समाज के हुड्डा गौत्र की एक षड्यंत्र के तहत सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाई जा रहा है। जिस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मांग स्वीकार करते हुए हरियाणा सरकार के आग्रह के साथ मामले को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भेजने के लिए अपने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts