Entertainment Bharat

Reading Time: 3 minutes

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खतरों के खिलाड़ी 14 में हुआ आसिम रियाज और अभिषेक कुमार का झगड़ा बेहद सुर्खियों में रहा था। शो खत्म होने के महीने भर बाद भी दोनों के बीच गर्मा-गर्मी अब भी जारी है। हाल ही में अभिषेक कुमार का एक्टिंग क्लास में लहंगा पहने हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हुआ, जिसमें आसिम ने वीडियो में भद्दा कमेंट किया हुआ था। आलोचना होने के बाद अब आसिम ने कमेंट करने वाले उस अकाउंट को फेक बताया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अभिषेक कुमार, एक्टर सौरभ सचदेव की एक्टिंग क्लासेस का हिस्सा हैं। क्लास की एक एक्टिविटी के दौरान सभी स्टूडेंट को अटपटे कपड़े पहनकर आना था, जिससे उनका कॉन्फिडेंट बढ़ाया जा सके। अभिषेक कुमार उस एक्टिविटी में लाल लहंगा पहने और लिपस्टिक लगाए पहुंचे थे।

अभिषेक के लुक पर हाल ही में आसिम रियाज के अकाउंट से एक कमेंट किया गया, जिसमें लिखा था, आ गया अपनी औकात पर, मेरे पास 10 के खुल्ले नहीं है। आसिम के कमेंट का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद लोग उन्हें काफी क्रिटिसाइज कर रहे थे।

आसिम रियाज ने दी वायरल कमेंट पर सफाई

आलोचना बढ़ने के बीच अब आसिम रियाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में लिखा है, फेक अकाउंट से सावधान, मेरा कमेंट नहीं है।

बताते चलें कि आसिम रियाज और अभिषेक कुमार खतरों के खिलाड़ी 14 में को-कटंस्टेंट थे। एक टास्क के दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए। जब रोहित शेट्टी ने मामले पर बीच-बचाव किया तो आसिम रियाज की उन्हीं से बहस शुरू हो गई। वहीं दूसरी तरफ आसिम ने एक टास्क के दौरान शो के मेकर्स पर आरोप लगाए कि उन्होंने ऐसा टास्क दिया जो किसी से पूरा ही नहीं हो सकता। आसिम के बिहेवियर की वजह से उन्हें शो से निकाल दिया गया था।

शो से निकाले जाने के बाद भी आसिम ने शो और उसके मेकर्स पर कई आरोप लगाए थे। वहीं दूसरी तरफ आसिम और अभिषेक के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा था।

बताते चलें कि आसिम रियाज बिग बॉस 13 का हिस्सा बने थे। शो से उन्हें देशभर में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आने के बाद आसिम खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा बने थे। वहीं उड़ारियां एक्टर अभिषेक कुमार भी बिग बॉस 17 का हिस्सा रह चुके हैं। आसिम रियाज और अभिषेक दोनों ही बिग बॉस के अलग-अलग सीजन के रनर अप हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts