Entertainment Bharat

We Can Cover You
Reading Time: 2 minutes

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर आर माधवन ने बताया है कि आमिर खान इतने लापरवाह हैं कि वे बिना वॉलेट के ही ट्रैवल करते हैं। आमिर के साथी उनके बदले पेमेंट कर देते हैं। माधवन ने कहा कि स्टारडम की वजह से आमिर का ऐसा करना जायज भी है।

बता दें, आमिर खान और आर माधवन ने रंग दे बसंती और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है।

माधवन बोले- मैं अकेले घूमना पसंद करता हूं

यूट्यूब चैनल जस्ट टू फिल्मी के साथ बातचीत में आर माधवन से पूछा गया कि क्या वह वॉलेट अपने साथ रखते हैं? जवाब में उन्होंने बताया कि फिल्म 3 इडियट्स के उनके को-एक्टर आमिर खान बिना वॉलेट के ट्रैवल करते हैं। उन्होंने कहा- मैं कभी इतना एक्सट्रीम नहीं होता। आमिर का स्टारडम उन्हें ऐसा करने की परमिशन देता है। उन्हें जो कुछ भी चाहिए, उसके लिए उनके पास पैसे देने वाले लोग हैं।

माधवन ने आगे कहा- मुझे लगता है कि मेरी पर्सनैलिटी मुझे किसी के साथ घूमने की परमिशन नहीं देती। मैं अकेला घूमना पसंद करता हूं।

खर्च से पहले बजट पर ध्यान देते हैं आमिर

माधवन ने यह भी बताया कि वह हमेशा बचत करते हैं और ज्यादा खर्च नहीं करते। वहीं वो पसंदीदा लग्जरी कार भी खरीदने से पहले बजट का पूरा ध्यान देते हैं।

अक्षय कुमार और अनन्या पांडे के साथ फिल्म में दिखेंगे माधवन

आर माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे हालिया रिलीज फिल्म हिसाब बराबर में नजर आए हैं। अश्विनी धीर के डायरेक्शन में बनी इस थ्रिलर फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, नील नितिन मुकेश, रश्मि देसाई और फैजल राशिद भी अहम रोल में हैं।

वहीं आने वाले समय में माधवन को अक्षय कुमार और अनन्या पांडे के साथ सी. शंकरन नायर की बायोपिक में देखा जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts