Entertainment Bharat

Reading Time: 2 minutes

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विक्रांत मेस्सी की फिल्म द साबरपती रिपोर्ट जल्द ही रिलीज होने वाली है। अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म विवादित मुद्दा होने पर सुर्खियों में है। इस फिल्म का प्रमोशन जोरों पर है। इसी दौरान विक्रांत मेस्सी ने खुलासा किया है कि उन्हें बीते लंबे समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। एक्टर की मानें तो ये धमकियां उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए दी जा रही हैं।

विक्रांत से फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के प्रमोशनल इवेंट में पूछा गया था कि क्या उन्हें धमकियां मिली हैं। इस पर एक्टर ने कहा, जी हां, ये बात मुझसे अब तक किसी ने नहीं पूछा, इसलिए मैंने इस बारे में बताया नहीं है। जी हां, मुझे धमकियां आई हैं और आ रही हैं। लेकिन जैसा कि मैंने कहा है कि हम कलाकार हैं, कहानियां बुनते हैं। लोग क्या सोचते हैं और उनको क्या लगता है इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं ये कहना चाहूंगा कि ये फिल्म (द साबरमती रिपोर्ट) पूरी तरह से सच्चाई पर आधारित है। बदकिस्मती से आप सब ने ये फिल्म अब तक देखी नहीं है। इसलिए आपको पहले से ही कोई नजरिया नहीं बनाना चाहिए।

आगे विक्रांत ने कहा है, मुद्दे पर वापस आना चाहूंगा। मैं इन धमकियों से डील कर रहा हूं और हमारी टीम भी मिलकर इससे डील कर रही है।

बताते चलें कि 6 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था। पहले फिल्म को 3 मई को रिलीज किया जाने वाला था, हालांकि लोकसभा चुनाव के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था। अब ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी। एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में विक्रांत मेस्सी, रिद्धी डोगरा और राशि खन्ना लीड रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा पत्रकारों की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म को साल 2002 के गोधरा कांड पर बनाया गया है, जिसे रंजन चंडेल ने डायरेक्ट किया है।

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर रिलीज:गोधरा कांड पर आधारित फिल्म, इवेंट में अटपटे सवाल पूछे जाने पर चिढ़ीं एकता कपूर

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एकता कपूर मीडिया से रूबरू हुईं और फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब दिए। हालांकि, इस दौरान वह मीडिया के सवालों से थोड़ी परेशान भी नजर आईं। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts