Entertainment Bharat

Reading Time: 3 minutes

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजपाल यादव को 1999 में आई फिल्म शूल में एक छोटे से किरदार से पहचान मिली थी। इसके बाद 2000 में आई फिल्म जंगल के बाद उनका करियर पूरी तरह बदल गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में राजपाल यादव ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि, ‘मुझे लगा था कि राम गोपाल वर्मा मुझे अपनी फिल्म कंपनी से निकाल देंगे, क्योंकि मैंने अजय देवगन और मनीषा कोइराला के सामने कहा था कि मुझे यकीन है कि अगर राम गोपाल वर्मा के पास कोई ऐसी स्क्रिप्ट होगी, जिसमें मैं लीड रोल में फिट बैठूंगा, तो वह मुझे जरूर ऑफर करेंगे।’

राजपाल यादव को 2001 में पहला अवॉर्ड मिला था राजश्री अनप्लग्ड से बातचीत में राजपाल यादव ने बताया कि साल 2001 में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स हुए थे, जिसमें उन्हें बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड मिला था। राजपाल को ये अवॉर्ड राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जंगल’ के लिए मिला था। उन्होंने बताया कि ये उनके करियर की ऑफिशियली पहली फिल्म थी, जिसके लिए उन्हें क्रेडिट मिला था। एक्टर ने बताया कि इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने एक से डेढ़ महीने में करीब 15-16 फिल्में साइन की थी।

मुझे राजपाल का कॉन्फिडेंस पसंद है – मनीषा कोइराला राजपाल यादव ने फिल्म कंपनी से जुड़ा किस्सा शेयर किया। एक्टर ने कहा, ‘मुझे याद है कि जब हम हांगकांग में फिल्म कंपनी की शूटिंग कर रहे थे, जोकि मेरा पहला प्रोफेशनल टूर था। जब भी हम लोगों के पास समय होता था, तब एक दूसरे के साथ मजाक करते थे। याद है इंटरकॉन्टिनेंटल की छत पर हम बैठे थे, तो उस दौरान राम गोपाल वर्मा को लोगों की टांग खींचने की बहुत आदत थी। उन्होंने अचानक मुझसे कहा था राजपाल, अब जब तुम स्टार बन गए हो, तो हमारे साथ तो कोई फिल्म साइन नहीं करोगे। मैंने जवाब देते हुए कहा था सर आप ही थे, जिन्होंने मुझे फिल्म जंगल दी। फिल्म प्यार तूने क्या किया दी और अब आपने मुझे अपनी फिल्म ‘कंपनी’ में भी कास्ट किया है। इससे मुझे पूरा यकीन है कि अगर कभी आपको कोई ऐसी स्क्रिप्ट मिलेगी, जिसमें मैं लीड रोल में फिट बैठूंगा, तो आप मुझे जरूर ऑफर करेंगे।’

फिल्म 'जंगल' के एक सीन में राजपाल

फिल्म ‘जंगल’ के एक सीन में राजपाल

राजपाल ने कहा, जब मैंने ये बात कही तो अजय देवगन, मनीषा कोइराला, विवेक ओबेरॉय, अंतरा माली, सभी हमारे साथ बैठे थे और मेरे इस स्टेटमेंट के बाद सब चुप हो गए थे। कुछ देर तक कोई भी कुछ नहीं बोला। कुछ देर बाद मनीषा ने कहा मुझे इनका कॉन्फिडेंस पसंद है।

राजपाल यादव ने आगे कहा, अगले दिन राम गोपाल वर्मा एयरपोर्ट पर शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने मुझे देखा और कहा राजपाल, इधर आओ मुझे लगा कि बस अब वह मुझे फिल्म से निकाल देंगे। लेकिन जब मैं उनके पास गया तो उन्होंने मुझसे कहा राजपाल, मैं तुम्हारे कॉन्फिडेंस के कारण पूरी रात सो नहीं सका। क्या तुम मुझे कोई स्क्रिप्ट बता सकते हो? राजपाल की मानें तो रामगोपाल का ऐसा कहना उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था।

इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर बता दें, राजपाल हाल ही में फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आए हैं। इस फिल्म में उन्होंने अपने सबसे फेमस किरदारों में से एक छोटा पंडित को दोहराया है। इसके अलावा एक्टर चंदू चैंपियन, ड्रीम गर्ल 2, भूत पुलिस, हंगामा 2, टोटल धमाल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts