Entertainment Bharat

We Can Cover You
Reading Time: 2 minutes

हिमाचल प्रदेश से सांसद कंगना रनोट और CISF कर्मी कुलविंदर कौर।

बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी सांसद कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला CISF जवान कुलविंदर कौर ने 5 महीने पहले थप्पड़ मार दिया था। कुलविंदर कौर के भाई ने मामले को लेकर बयान दिया है। लेडी कांस्टेबल कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महीवाल ने एक वीडियो भी जार

.

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इसी साल 6 जून को सुरक्षा जांच के दौरान कंगना रनोट को महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था।

आरोपी महिला कांस्टेबल किसान आंदोलन के दौरान कंगना की बयानबाजी से नाराज थी। हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद कंगना दिल्ली में भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए जा रही थीं।

क्या था पूरा मामला कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से BJP की टिकट पर सांसद चुनी गई। यह वाक्या उस वक्त हुआ, जब कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही थी। इस घटना के बाद कंगना दिल्ली रवाना हो गई। दिल्ली पहुंचकर कंगना रनोट ने CISF की महानिदेशक नीना सिंह को शिकायत की। जिसमें कंगना ने कहा कि एयरपोर्ट के कर्टन एरिया में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और थप्पड़ मारा।

कंगना ने महिला जवान को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की थी। वहीं इस घटना से एयरपोर्ट पर 10 से 15 मिनट तक हंगामा चलता रहा। इस पूरे मामले की डिपार्टमैंटल इन्क्वायरी के लिए CISF के 4 अधिकारियों की टीम बनाई गई थी। सीआईएसएफ सूत्रों के मुताबिक उस वक्त सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना ने मोबाइल ट्रे में रखने से इनकार कर दिया।

वहीं कंगना रनोट से बहस का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें कंगना सिक्योरिटी चेकइन के पास है। तब एक आवाज सुनाई दे रही है कि मैडम इंतजार करो। वहीं कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर कह रही है कि जिस वक्त किसानों को लेकर कंगना रनोट ने बयानबाजी की, मेरी मां वहां आंदोलन में बैठी हुई थी।

कुलविंदर का भाई बोला- उसका पति भी CISF में थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी की माहीवाल की रहने वाली है। उस समय उनके भाई शेर सिंह ने कहा था कि अभी हमें पूरे मामले का पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया?। कुलविंदर से बात करने के बाद ही मैं कुछ कह सकता हूं। वह करीब 2 साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं।

उन्होंने कहा था कि मैं सरवण पंधेर और सतनाम पन्नू की किसान मजदूर संघर्ष कमेटी से जुड़ा हुआ हूं। कुलविंदर के पति भी CISF में हैं। उसके 2 छोटे बच्चे (बेटा-बेटी) हैं।

सिक्योरिटी चेक इन के वक्त हुआ वाक्या शुरूआती जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनोट फ्लाइट संख्या UK707 से चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी, इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट की CISF यूनिट की लेडी कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts