Entertainment Bharat

Reading Time: 3 minutes

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एक एपिसोड में रवींद्रनाथ टैगोर पर अपने कमेंट को लेकर कृष्णा अभिषेक विवादों में आ गए हैं। बंगाली लेखक सृजातो बंद्योपाध्याय ने कृष्णा पर टैगोर का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कृष्णा से माफी मांगने की मांग की है। दरअसल, एपिसोड में कॉमेडी करते हुए कृष्णा अभिषेक ने ‘एकला चलो रे’ की जगह ‘पाचला चलो रे’ कहा था, जिसके बाद से बंगाली समाज के लोग शो के मेकर्स से काफी नाराज हैं।

बंगाली लेखक सृजातो बंद्योपाध्याय का पोस्ट बंगाली लेखक सृजातो बंद्योपाध्याय ने अपने फेसबुक हैंडल पर कृष्णा अभिषेक की आलोचना करते हुए एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने लिखा, हास्य और मजाक में एक पतली लाइन जितना फर्क होता है, जिसे पार करना कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है। अक्सर, लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते कि वे किसके बारे में मजाक कर रहे हैं। हाई रेटिंग पाने के लिए और लोगों को हंसाने की कोशिश में वे भूल जाते हैं कि लाइन कहां खींचनी है।’ सृजातो बंद्योपाध्याय ने आगे कहा, ‘एकला चोलो रे गाने के साथ कृष्णा अभिषेक ने जो एक्ट किया वो मेरी नजर में, सम्मान और विनम्रता के लेवल से काफी आगे निकल गए हैं। मुझे यकीन है कि उनमें गालिब, कबीर या प्रेमचंद पर ऐसे भद्दे चुटकुले बनाने की हिम्मत नहीं होगी, क्योंकि अगर वो ऐसा करेंगे तो शो को अगले दिन मजबूरन बंद करना पड़ेगा।’

लेखक ने आगे लिखा, ‘बंगाली लोगों को ऐसे चुटकुलों के आदत हैं, इसलिए वे ऐसे चुटकुले सुना सकते हैं। वो भी एक बंगाली एक्ट्रेस काजोल के सामने, जो इस एक्ट के दौरान बैठकर हंसती रहीं।’

बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन ने मेकर्स को भेजा था नोटिस इस मामले में बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन (बीबीएमएफ) ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के मेकर्स को कानूनी नोटिस भी भेजा था। उन पर रवींद्रनाथ टैगोर और बंगाली समुदाय के अपमान का आरोप लगाया था। ये नोटिस बीबीएमएफ के अध्यक्ष डॉ. मंडल ने अपने कानूनी सलाहकार नृपेंद्र कृष्ण रॉय के माध्यम से भेजा। नोटिस में कहा गया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में महान लेखक रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया गया है। इसके चलते न केवल बंगालियों की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को आहत पहुंची हैं, बल्कि दुनियाभर के बंगालियों की भावनाएं भी आहत हुई हैं।

शो के मेकर्स ने दिया कानूनी नोटिस का जवाब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के मेकर्स ने कानूनी नोटिस का जवाब भी दिया था। उन्होंने कहा था कि उनका टैगोर को गलत तरीके से पेश करने का कोई इरादा नहीं था। बल्कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो पूरी तरह से मनोरंजन के लिए बनाया गया एक कॉमेडी शो है। यह शो पैरोडी और फिक्शन है, जिसका उद्देश्य किसी भी व्यक्ति या समुदाय को भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।

जानें क्या है पूरा मामला? बताते चलें कि हाल ही में काजोल और कृति सेनन अपनी फिल्म दो पत्ती का प्रमोशन करने द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान कृष्णा अभिषेक ने रवींद्रनाथ टैगोर का गेटअप अपनाया था। एंट्री के वक्त वो रवींद्रनाथ टैगोर की नकल उतारते हुए उनका गीत ‘एकला चलो रे’ की जगह ‘पाचला चलो रे’ गाते दिखे। उन्होंने गाने के शब्द एकला (अकेले) को पाचला (5 लोगों के साथ) से रिप्लेस किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि अकेले चलने में खतरा है क्योंकि कुत्ते पीछे पड़ जाते हैं। शो स्ट्रीम होने के बाद से ही कई राइटर्स और बंगाली समुदाय से जुड़े लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

……………………………………………….

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़िए-

1. द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स को लीगल नोटिस:विवादों के बीच सलमान खान की टीम ने दी सफाई, कहा- हमारा शो से कोई लेना-देना नहीं

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स को लीगल नोटिस मिला है। आरोप हैं कि शो के एक सेगमेंट में नोबेल पुरुस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया गया है। खबरें ये भी हैं कि सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी लीगल नोटिस मिला है, जो पहले शो के प्रोडक्शन का हिस्सा थी। विवादों के बीच उनकी टीम ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका शो से कोई लेना-देना नहीं है। स्टेटमेंट में लीगल नोटिस मिलने की खबर का भी खंडन किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts