Entertainment Bharat

Reading Time: 4 minutes

आज मैं दाल-बाटी चूरमा खाकर आया हूं, कल रात को भी सिटी पैलेस गया था। उसे देखकर यही कहूंगा कि आप बहुत खूबसूरत शहर में रहते हैं।

.

किसी के साथ टिकट को लेकर धोखाधड़ी हुई है, तो उससे मैं माफी मांगता हूं। हमने ऐसा नहीं किया है। एजेंसियां जांच कर रही है। आप लोगों को भी इन लोगों से दूर रहना चाहिए। हमारे टिकट इतने जल्दी खत्म हो गए। हमें भी पता नहीं चला।

रविवार को जयपुर में हुए पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान फैंस से यह बातें कही। शो के लिए जैसे ही दिलजीत मंच पर पहुंचे, उनके फैंस झूम उठे। शुरुआत दिलजीत ने गबरू गाने से की।

शो के लिए बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से पहुंचे थे। इस दौरान फैंस ‘मैं हूं पंजाब’ की टीशर्ट और पोस्टर लिए नजर आए।

वहीं, भीड़ में धक्का-मुक्की होने से लड़कियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने सभी को पीछे किया। दरअसल, पंजाबी सिंगर दिलजीत ‘दिल-लुमिनाटी’ का इंडिया टूर कर रहे हैं। दिल्ली के बाद वे इस कॉन्सर्ट को जयपुर लेकर आए थे। इस इवेंट को सारे-गामा लाइव और रिप्ले इफेक्ट स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया था।

दिलजीत ने शो में आए एक बच्चे को गले लगा लिया।

‘मैं पंजाब हूं’ बोलने से लोगों को दिक्कत होती है​​​​​​ शो के अंत में दिलजीत ने कहा- यहां के लोग जब बाहर जाते हैं तो खम्मा घणी कहते हैं, बोलते हैं हम जयपुर से हैं। लेकिन लोगों को मेरे ‘मैं हूं पंजाब’ बोलने पर दिक्कत होती है। राजस्थान का फोक आर्ट सबसे बेहतर है। मैं इतना अच्छा सिंगर नहीं हूं, लेकिन यहां का एक-एक कलाकार अच्छा है। इनके सामने मैं कुछ भी नहीं हूं। यहां के संगीत को जिंदा रखने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं।

इस दौरान उन्होंने राजस्थानी पगड़ी पहने एक युवक को स्टेज पर बुलाया। उसको सलाम किया। इसके बाद सभी फैंस को दंडवत प्रणाम किया।

चुनिंदा तस्वीरों में देखिए दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट…

दिलजीत के शो में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंचे।

दिलजीत के शो में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंचे।

दिलजीत ने कॉन्सर्ट के बीच में एक लड़की को जैकेट गिफ्ट की।

दिलजीत ने कॉन्सर्ट के बीच में एक लड़की को जैकेट गिफ्ट की।

शो में आई लड़की को जैकेट उतारकर दी दिलजीत ने शो के बीच में कहा- सुनने में आया है कि यहां दिल्ली वाले भी आए हैं। दो दिन स्टेडियम भी कम पड़ गया। आगे तीन दिन का करेंगे। इस दौरान उन्होंने फैंस को अपने हाथ में पहने ग्लव्स गिफ्ट कर दिए। वहीं, शो में आई लड़की को अपनी जैकेट उतारकर दे दी।

शो के दौरान बच्चे को सूटकेस गिफ्त करते दिलजीत।

शो के दौरान बच्चे को सूटकेस गिफ्त करते दिलजीत।

दिलजीत के फैंस पोस्टर लेकर शो में पहुंचे हैं।

दिलजीत के फैंस पोस्टर लेकर शो में पहुंचे हैं।

दिलजीत ने शो के दौरान अपनी टीम के साथ भांगड़ा किया।

दिलजीत ने शो के दौरान अपनी टीम के साथ भांगड़ा किया।

ग्रुप में शो का हिस्सा बनने पहुंचे लोग।

ग्रुप में शो का हिस्सा बनने पहुंचे लोग।

दिलजीत के मंच पर आते ही फैंस ने चिल्लाकर उनका वेलकम किया।

दिलजीत के मंच पर आते ही फैंस ने चिल्लाकर उनका वेलकम किया।

दिलजीत के गाने पर फैंस डांस करने से खुद को रोक नहीं पाए।

दिलजीत के गाने पर फैंस डांस करने से खुद को रोक नहीं पाए।

कॉन्सर्ट वेन्यू जेईसीसी का पूरा मैदान खचाखच भरा रहा।

कॉन्सर्ट वेन्यू जेईसीसी का पूरा मैदान खचाखच भरा रहा।

दिलजीत के शो में पैरालिंपिक मेडलिस्ट अवनि लेखरा भी पहुंचीं। यहां लोग उनके साथ फोटो लेते नजर आए।

दिलजीत के शो में पैरालिंपिक मेडलिस्ट अवनि लेखरा भी पहुंचीं। यहां लोग उनके साथ फोटो लेते नजर आए।

दिलजीत ने शो के दौरान 15 मिनट का ब्रेक लिया। इसके बाद उन्होंने 'एक कुड़ी गुम है' गाना सुनाकर इमोशनल कर दिया।

दिलजीत ने शो के दौरान 15 मिनट का ब्रेक लिया। इसके बाद उन्होंने ‘एक कुड़ी गुम है’ गाना सुनाकर इमोशनल कर दिया।

जयपुर के स्टूडियो में बॉलीवुड का गाना रिकॉर्ड किया कॉन्सर्ट से पहले रविवार को दिन में 2 बजे दिलजीत दोसांझ ने जयपुर में एक बॉलीवुड फिल्म का गाना भी रिकॉर्ड किया। इसके लिए वह जयपुर के म्यूजिशियन कपिल जांगिड़ के स्टूडियो पहुंचे। यहां उन्होंने एक साउथ इंडियन म्यूजिक कंपोजर के गाने को रिकॉर्ड किया। लगभग डेढ़ घंटे तक इस गाने का सेशन चला।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts