Entertainment Bharat

Reading Time: 2 minutes

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर नितिन चौहान का निधन हो चुका है। 35 साल के एक्टर की मौत की वजह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि उनके को-स्टार ने बताया है कि एक्टर ने आत्महत्या की है।

बताते चलें कि नितिन चौहान अलीगढ़ के रहनेवाले थे, जो बीते कई सालों से मुंबई में रह रहे थे। नितिन का निधन गुरुवार 7 नवंबर को हुआ था। उनके परिजनों को सूचित किया गया, जिसके बाद वो मुंबई पहुंचे और उनका शव अलीगढ़ ले गए।

टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने नितिन की मौत की खबर मिलते ही उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा है, आपकी आत्मा को शांति मिले। काश तुम्हारे पास हर मुश्किल को झेलने की ताकत होती। काश तुम मेंटली भी उतने स्ट्रॉन्ग होते, जितनी तुम्हारी बॉडी है।

विभूति ठाकुर की पोस्ट से कयास लगाया जा रहा है कि नितिन चौहान ने आत्महत्या की है, हालांकि उनकी मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बताते चलें कि नितिन चौहान रियलिटी शो दादागिरी 2 के विजेता बनकर फेमस हुए थे। आगे उन्होंने दूरदर्शन के टीवी शो जिंदगी डॉट कॉम के एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वो 2012 में एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 5 का हिस्सा बने, जिसमें वो अली गोनी और पारस छाबड़ा के साथ शामिल हुए थे। अली गोनी को पीछे कर नितिन शो के रनर-अप रहे थे, जबकि विनर पारस छाबड़ा थे।

स्प्लिट्सविला-5 से नितिन चौहान को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद वो क्राइम पेट्रोल, गुमराह, फ्रैंड्स कंडीशन अप्लाई, सावधान इंडिया जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुके थे। वो आखिरी बार टीवी शो तेरा यार हूं मैं में नजर आए थे।

रिपोर्ट्स की मानें तो नितिन चौहान जल्द ही अपना 36वां जन्मदिन मनाने वाले थे। हालांकि इससे महज एक हफ्ते पहले ही उनका निधन हो गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts