Entertainment Bharat

Reading Time: 2 minutes

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ हमेशा टीआरपी और स्टोरी को लेकर चर्चाओं में रहता है। लेकिन इस बार ये टीवी शो एक बड़े हादसे के कारण सुर्खियों में है। दरअसल, रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ के एक क्रू मेंबर की करंट लगने से मौत हो गई है। करंट लगने के बाद अफरा-तफरी में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब क्रू मेंबर कुछ तकनीकी चीजों को संभाल रहे थे और इस दौरान उन्होंने गलती से बिजली के तारों को छू लिया था।

FWICE कर रही है जांच इस बारे में दैनिक भास्कर ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी से बात की। बीएन तिवारी ने कहा- अनुपमा सीरियल के सेट पर गुरुवार रात 9.30 बजे एक लाइटमैन की शॉर्ट सर्किट के कारण मौत हो गई। हम पूरा मामला जानने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तब हमें उस लाइटमैन का नाम तक नहीं बताया गया है। प्रोडक्शन टीम इस बात को क्यों छुपाना चाहती है, इस बात का पता लगाया जा रहा है। अगर लापरवाही हुई है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, अब तक इस पूरे मामले पर राजन शाही की प्रोडक्शन टीम ‘डायरेक्टर कट प्रोडक्शन’ ने कोई बयान नहीं दिया है। प्रोडक्शन टीम ने अब तक शख्स का नाम और उम्र भी नहीं बताई है।

टीआरपी लिस्ट में पीछे हुआ शो वहीं, शो की टीआरपी की बात करें तो इस बार अनुपमा टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। लंबे समय से टॉप पर कायम यह शो इस बार 2.2 टीआरपी के साथ पीछे रह गया है, जबकि ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है।

सौतेली बेटी संग चल रहा रुपाली गांगुली का विवाद ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इस समय अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा को लेकर कंट्रोवर्सी में हैं। हाल ही में ईशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस पर उनकी मां के गहने चोरी करने और पेरेंट्स की शादी तोड़ने का आरोप लगाया था। इस मामले में ‘अनुपमा’ शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने रुपाली गांगुली का साथ दिया। प्रोड्यूसर ने एक पोस्ट शेयर कर रुपाली को सपोर्ट भी किया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts