Entertainment Bharat

Reading Time: 3 minutes

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा शो सुमन इंदौरी काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें अनीता हसननंदानी और अशनूर कौर अहम किरदारों में हैं। इस टीवी शो का सेट मुंबई की फिल्मसिटी में बना है, जहां लगातार शो की शूटिंग हो रही है। शो की टीम मंगलवार सुबह शूटिंग कर रही थी, तभी सेट पर अजगर निकल आया। अजगर दिखाई देने पर सेट पर हड़कंप मच गया था।

अजगर निकलने पर शो से जुड़ी टीम ने तत्काल रेस्क्यू टीम से संपर्क कर उन्हें सेट पर बुलाया, जिन्होंने अजगर को कब्जे में ले लिया है। हाल ही में सुमन इंदौरी टीवी शो के सेट से एक वीडियो सामने आया, जिसमें रेस्क्यू टीम भारी-भरकम अजगर को पकड़ने की जद्दोजहद करती नजर आ रही है।

इसी बीच टीवी एक्ट्रेस अनीता हसननंदानी बेहद नजदीक से अजगर का वीडियो बनाती नजर आई हैं। अनीता रेस्क्यू कर रहे शख्स से कहा कि उस अजगर को उनके थोड़ा नजदीक भेजें, जिससे वो उनका ठीक तरह वीडियो बना सकें। सामने आए वीडियो में अनीता और अजगर के बीच महज 3-4 फुट की ही दूरी थी।

जैन इमान को आई खतरों के खिलाड़ी 9 की याद

शो के लीड एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सुमन इंदौरी के सेट पर अजगर को देखकर अपने पुराने दिनों को याद करते नजर आए हैं। जैन इमाम ने रेस्क्यू टीम से कहा, आप खतरों के खिलाड़ी करोगे न तो बहुत मजा आया। मैंने इन्हें उठाया है। इससे भी बड़े-बड़े सांप थे वहां। ये सुनकर रेस्क्यू टीम के शख्स ने कहा, ये भारतीय नस्ल का अजगर है। ये जहरीला होता है। विदेशी अजगर शांत होते हैं। जहर की बात सुनकर जैन इमाम थोड़ा डर गए।

बताते चलें कि टीवी शो सुमन इंदौरी में अशनूर कौर सुमन का रोल निभा रही हैं। वहीं अनीता हसननंदानी उनकी जेठानी देविका का रोल प्ले कर रही हैं। जैन इमाम शो में सुमन के पति तीर्थ के रोल में हैं। ये शो 3 सितंबर से कलर्स चैनल और जियो सिनेमा में आ रहा है।

…………………………………………………..

टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को भेजा लीगल नोटिस:मानहानि होने पर 50 करोड़ और माफी की मांग की, बेटी ने लगाए थे धमकी देने के आरोप

ईशा के आरोप थे कि पिता को कॉल करने पर रुपाली उन्हें जान से मारने की धमकी देती हैं और पिता को गलत दवाइयां देती हैं। ईशा द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के जवाब में रुपाली गांगुली ने उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। पूरी खबर पढ़िए…

बिग बॉस 18 में जल्द होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री:बोल्डनेस से सुर्खियों में रहने वालीं अदिति मिस्त्री बनेंगी शो का हिस्सा, साहिल खान से जुड़ा था नाम

शो से जुड़े करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर को बताया है कि जल्द ही शो में हॉट वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस सिलसिले में मेकर्स की पॉपुलर मॉडल और इन्फ्लूएंसर अदिति मिस्त्री से बातचीत जारी है। पूरी खबर पढ़िए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts